
पानीपत, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत स्थित एनसी मेडिकल कॉलेज के पास एक निजी बस ने आगे चल रही इनोवा कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में इनोवा में सवार ड्राइवर सहित आठ लोग घायल हो गए, तथा कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह घटना मंगलवार सुबह की है। रोहतक निवासी संजय कुमार अपने परिवार के साथ पानीपत में एक समारोह से लौट रहे थे और अपनी इनोवा कार से रोहतक जा रहे थे। जब वे एनसी मेडिकल कॉलेज से आगे निकले, तभी पानीपत की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार निजी बस ने उनकी कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि इनोवा कार काफी दूर जाकर रुकी। जिस कारण सभी आठ लोग घायल हो गए। टक्कर से इनोवा का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। संजय कुमार ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एनसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। तथा बस को हिरासत में लेकर इसराना थाने ले गई है। पुलिस ने संजय कुमार के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
