
हिसार, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नगर निगम आयुक्त नीरज
ने कहा है कि सातरोड गांव में निगम की ओर से अत्याधुनिक ऑडिटोरियम बनाया जाएगा।
यह ऑडिटोरियम स्वर्ण जयंती पार्क के सामने बनाया जाएगा, जिसके लिए एक एकड़ दो कनाल जगह
चिन्हित की गई है। निगत आयुक्त नीरज मंगलवार काे इस बारे अधिकारियों सहित कंसल्टेंसी
एजेंसी के साथ बैठक कर रहे थे। कंसल्टेंसी एजेंसी ने ऑडिटोरियम के अलग-अलग डिजाइन प्लान
दिए हैं। इस दौरान चीफ इंजीनियर बिरेन्द्र कुमार कर्दम, एसई सतीश गर्ग, कार्यकारी अभियंता
जयबीर डूडी, एमई अमित बेरवाल सहित कंसल्टेंसी एजेंसी मौजूद रही। निगमायुक्त ने बताया
कि यह ऑडिटोरियम में सभी आवश्यक और अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। इसमें लगभग
एक हजार व्यक्तियों के बैठने के व्यवस्था की जाएगी। इसमें पार्किंग, कैफे, वीआईपी रूम
आदि का निर्माण कार्य किया जाएगा।
निगमायुक्त नीरज ने बताया कि ऑडिटोरियम का निर्माण
इस प्रकार किया जाएगा कि इसमें शहरवासियों को किसी भी सुविधा की कमी न हो।
यह भवन आधुनिक तकनीक पर आधारित होगा। मेयर प्रवीण पोपली ने सातरोड में अत्याधुनिक ऑडिटोरियम
बनाए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों
को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय कलाकारों और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए
एक बेहतर मंच भी मिलेगा।
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि शहर में
आधुनिक ऑडिटोरियम का निर्माण न केवल विकास का प्रतीक है, बल्कि यह स्थानीय युवाओं को
अपने हुनर को निखारने का सुनहरा अवसर भी प्रदान करेगा। यह परियोजना नगर निगम के समर्पण
को दर्शाती है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
