
पलवल, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महर्षि वाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर मंगलवार को संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में होडल के विधायक हरिंद्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने वाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण भी किया। इसी कड़ी में हथीन के लघु सचिवालय में भी महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन किया गया।विधायक हरिंद्र सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश और प्रदेश में महर्षि वाल्मीकि की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह दिन रामायण के रचयिता और संस्कृत साहित्य के आदि कवि महर्षि वाल्मीकि के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है, जिन्होंने भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को समृद्ध किया। महर्षि वाल्मीकि जी ने मानवता, समानता और धर्म के पथ पर चलने की प्रेरणा दी। वे ज्ञान, सत्य और न्याय के प्रतीक थे। उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग को यह संदेश दिया कि मेहनत, ईमानदारी और शिक्षा के बल पर जीवन में ऊंचाइयां प्राप्त की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि न केवल आदिकवि और रामायण के रचयिता थे, बल्कि वे समानता, न्याय और मानवता के भी प्रतीक माने जाते हैं। इस अवसर पर एसडीएम होडल बलीना, डीएसपी महेंद्र सिंह, मनोज रावत के पिता सुखराम रावत, तहसीलदार हथीन प्रेम प्रकाश, सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
