
हिसार, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारत विकास परिषद हरियाणा
पश्चिम प्रांत के तत्वावधान में प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान व संस्कृत
गीत गायन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन भारत विकास परिषद केशव शाखा हिसार के आतिथ्य में
मंगलवार काे हकृवि स्थित कैंपस स्कूल सभागार में धूमधाम से हुआ। प्रतियोगिता में प्रांत के विभिन्न
जिलों से आई 15 टीमों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की
संख्या 115 रही व 33 संगीतज्ञों ने भी सहभागिता सुनिश्चित की। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों
ने पारंपरिक वेशभूषा में सुसंगत राग, ताल एवं मधुर संगीत के साथ भावप्रवण गीतों की
आकर्षक प्रस्तुति देकर देशभक्ति की अलख जगाई।
इस प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल सिरसा
ने प्रथम स्थान, सेंट जोसेफ स्कूल हिसार ने द्वितीय व डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल फतेहाबाद
ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त टीम अब क्षेत्र स्तरीय राष्ट्रीय
समूहगान प्रतियोगिता में भाविप हरियाणा पश्चिम प्रांत का प्रतिनिधित्व करेगी।
राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ
कार्यक्रम अध्यक्ष राजेश गुप्ता, उद्घाटन सत्र की मुख्यातिथि संतोष कंबोज, हरिओम भारद्वाज,
दीपक शर्मा, माणिक मित्तल, हुकम चंद गोयल, सुरेंद्र लाहौरिया, सोमा शंकर शर्मा एवं
मुकेश बंसल द्वारा मां भारती व स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर
किया गया। केशव शाखा की मातृशक्ति ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम् प्रस्तुत करके राष्ट्रभक्ति
की भावना का संचार किया। सेवा भारती विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर
सभी का अभिनंदन किया। कार्यक्रम के समापन सत्र में मेयर प्रवीन पोपली
मुख्यतिथि की भूमिका में रहे और पुनीत मैनी, अलका मैनी, अंकुर गोयल, सुमन गोयल व अमित
अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
