
झज्जर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महान ग्रंथ रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की जयंती मंगलवार को सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से यहां लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में भव्यता के साथ मनाई गई। मुख्य वक्ता जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना व भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि रहे। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। समारोह में जिलेभर से आए समाजसेवियों, सफाई कर्मियों व विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में संस्कृत आचार्यों द्वारा महर्षि वाल्मीकि रचित रामायण की चौपाइयों का संगीतबद्ध वाचन प्रस्तुत किया गया, जिससे उपस्थित जनसमूह भाव विभोर हो गया। रामायण की चौपाइयों को सरल भाषा और लयबद्ध संगीत में प्रस्तुत किया गया, जिससे कार्यक्रम का वातावरण भक्तिमय हो उठा। मुख्य वक्ता जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि न केवल आदि कवि थे, बल्कि मानवता, सत्य और समानता के प्रतीक भी थे। उन्होंने समाज को यह सिखाया कि परिवर्तन संभव है, यदि व्यक्ति सच्ची निष्ठा और आत्मबल से अपने जीवन को दिशा दे।
भाजपा के जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण को पूरा विश्व पढ़ता है। महर्षि ने ही भगवान राम से पूरी दुनिया को मिलवाया। एक ऐसा ग्रंथ लिखा जो दुनिया में अमर हो गया। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंत्योदय की भावना के साथ काम कर रहे हैं और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश में विकास का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचा रहे हैं। वाल्मीकि के आदर्श आज के समाज में सद्भाव, समानता और स्वच्छता का संदेश देते हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संजय कबलाना, नगर परिषद झज्जर चेयरमैन जिले सिंह सैनी, नगर पालिका बेरी चेयरमैन देवेंद्र कादयान, मार्केट कमेटी बेरी चेयरमैन पंडित राजेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम अंकित कुमार चौकसे, सीटीएम नमिता कुमारी व एसीपी अमित दहिया आदि अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
