Haryana

हिसार : नेताजी कॉलोनी की जलभराव समस्या के स्थायी समाधान दिए आदेश

नेताजी कॉलोनी में लोगों के बीच मेयर प्रवीण पोपली।

हिसार, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नेताजी कॉलोनी की जलभराव

की पुरानी समस्या के समाधान की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए मेयर प्रवीण पोपली ने

जनस्वास्थ्य विभाग को स्थायी समाधान के लिए निर्देश जारी किए हैं। यह आदेश उस समय दिए

गए जब मेयर मंगलवार काे स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थानीय निवासियों से समस्या की जानकारी ली।

नेताजी कॉलोनी में लगभग 750 मीटर लंबी एक सड़क

कॉलोनी के सबसे निचले हिस्से में स्थित है। इसके कारण बरसात या सीवरेज की समस्या के

दौरान यहां अक्सर जलभराव हो जाता है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि थोड़ी सी बारिश

या सीवर ओवरफ्लो होने पर इस सड़क पर पानी भर जाता है, जिससे आवागमन बाधित होता है और

लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। समस्या की गंभीरता को देखते हुए कॉलोनी

वासियों ने मेयर प्रवीण पोपली को मौके पर बुलाया। उन्होंने स्थिति की गंभीरता को समझते

हुए तुरंत पब्लिक हेल्थ विभाग के एसडीओ जसवीर को भी मौके पर बुलाया और सफाई व जल निकासी

के तत्काल उपायों के निर्देश दिए।

बताया जा रहा है कि पब्लिक हेल्थ विभाग द्वारा

पहले से इस क्षेत्र में जल निकासी के लिए एक मोटर लगाई गई थी, जो जल भराव की स्थिति

में पानी को बाहर निकालती है। कॉलोनी वासियों ने बताया कि जब बिजली चली जाती

है, तो यह मोटर काम नहीं करती, जिससे पानी जमा हो जाता है तथा समस्या और बढ़ जाती है। इसे देखते हुए मेयर प्रवीण पोपली

ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस समस्या का स्थायी

और प्रभावी समाधान निकाला जाए, जिससे बिजली न रहने की स्थिति में भी जल निकासी का काम

चलता रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top