Haryana

हिसार : सेल्फ डिफेंस कैंप में छात्रों ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

कोच रोहतास कुमार सेल्फ डिफेंस शिविर में छात्राें को आत्मरक्षा की तकनीक सिखाते हुए।

हिसार, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बीआरएमआर सीनियर सेकेंडरी

स्कूल, श्योपुरा में प्रात: कालीन प्रार्थना सभा के दौरान एक विशेष आत्मरक्षा प्रशिक्षण

सत्र का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को आत्मरक्षा की

तकनीकों से अवगत करवाना तथा उनमें आत्मविश्वास, अनुशासन और सजगता का विकास करना था।

इस प्रशिक्षण शिविर में रोहताश कुमार, सेल्फ डिफेंस कोच एवं संस्थापक सेल्फ डिफेंस

स्पोट्र्स सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया, जो लंबे समय से

देशभर में आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

सेल्फ डिफेंस कोच रोहताश कुमार ने मंगलवार काे विद्यार्थियों

को कक्षा-वार आत्मरक्षा की तकनीकें सिखाईं। नर्सरी से कक्षा 4 तक के विद्यार्थियों

को आत्मरक्षा की बेसिक तकनीकों की जानकारी दी गई। कक्षा 5 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों

को आत्मरक्षा की एडवांस्ड तकनीकों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। बच्चों ने पूरे उत्साह

के साथ प्रशिक्षण में भाग लिया और विभिन्न तकनीकों को सीखा। यह सत्र विद्यार्थियों

के लिए अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायी सिद्ध हुआ।

प्रधानाचार्या डॉ. शिप्रा शर्मा ने कहा कि आत्मरक्षा

प्रशिक्षण समय की आवश्यकता है।

एचओडी एवं को-ऑर्डिनेटर सुशील कुमार साहू ने कहा

कि शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि व्यवहारिक जीवन के लिए आवश्यक

कौशल भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. शिप्रा शर्मा, एचओडी

एवं को-ऑर्डिनेटर सुशील कुमार साहू को सेल्फ डिफेंस स्पोट्र्स सोसायटी की ओर से मोमेंटो

एवं ‘शिक्षण सम्मान’ प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालय के

अनेक शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों को भी उनके समर्पण एवं योगदान के लिए ‘शिक्षण सम्मान

प्रमाणपत्र’ प्रदान किए गए। स्कूल प्रशासन की ओर से सेल्फ डिफेंस स्पोट्र्स सोसायटी के

अध्यक्ष रोहतास कुमार को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top