
हिसार, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुरु जम्भेश्वर
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एवं
मेटासाइटेक सोसायटी, रोहतक अब शिक्षण एवं अनुसंधान के क्षेत्र में मिलकर काम
करेंगे। इससे गुजविप्रौवि के विद्यार्थियों के कौशल में बढ़ोत्तरी होगी तथा उनके लिए
रोजगार के और अधिक अवसर उपलब्ध होंगे। गुजविप्रौवि तथा मेटासाइटेक सोसाइटी, रोहतक के
बीच एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। गुजविप्रौवि की
ओर से कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई तथा मेटासाइटेक सोसायटी, रोहतक की ओर से अध्यक्ष
डॉ. मनजीत सिंह गोयत ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
गुजविप्रौवि के कुल सचिव डा. विजय कुमार
व डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. नमिता सिंह तथा मेटासाइटेक सोसायटी, रोहतक के डा. अमिता
ने गवाह के रूप में हस्ताक्षर किए। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मंगलवार काे कहा कि यह एमओयू
विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शोधार्थियों व शिक्षकों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा।
इस एमओयू के माध्यम से गुजविप्रौवि व मेटासाइटेक सोसाइटी, रोहतक के बीच सहयोग और सहभागिता से उनके संसाधनों के प्रभावी उपयोग को बढ़ावा मिलेगा और दोनों संस्थान एक दूसरे को बेहतर
अवसर प्रदान करेंगे। दोनों संस्थान कौशल-आधारित प्रशिक्षण, शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र
में सहयोग तथा अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। नवाचार और अनुसंधान, नेटवर्किंग
और सहयोग प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों, कौशल विकास और सामुदायिक सहभागिता में मिलकर
काम करेंगे।
अध्यक्ष डॉ. मंजीत सिंह गोयत ने कहा कि मेटासाइटेक
सोसायटी, रोहतक मुख्य रूप से वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने और समान विचारधारा
वाले व्यक्तियों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) की दुनिया
का अन्वेषण करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए जानी जाती है। उन्होंने प्रसन्नता
व्यक्त की और कहा कि यह एमओयू दोनों संस्थानों के लिए अत्यंत लाभकारी है। डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. नमिता सिंह ने बताया
कि दोनों संस्थान सम्मेलन, संयुक्त संगोष्ठियां, कार्यशालाएं, व्याख्यान और प्रशिक्षण
कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इस अवसर पर एसोसिएट डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. अर्चना कपूर
भी उपस्थित रही।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
