
मुरादाबाद, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बेंगलुरु में सम्पन्न हुई दो दिवसीय हिंदू इकोनामिक फोरम से मंगलवार को वापस लौटे विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय प्रबंध समिति के सदस्य डॉ राजकमल गुप्ता ने बताया कि फोरम के माध्यम से भारत माता को परम वैभव तक पहुंचाने के लिए भारतीय उद्योगपतियों द्वारा विस्तार से चिंतन हुआ।
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय हिंदू इकोनामिक फोरम पांच व छह अक्टूबर को बेंगलुरु में सम्पन्न हुई थी। इस हिंदू इकोनामिक फोरम में केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के उद्योगपतियों ने भाग लिया। जिसमें हिंदुओं की आर्थिक उन्नति तथा उसके समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया जिसके माध्यम से भारत माता को परम वैभव तक पहुंचाने के लिए भारतीय उद्योगपतियों द्वारा विस्तार से चिंतन हुआ। बैठक में सांसद विधायक तथा विभिन्न क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए जिसमें इन्होंने इस प्रकार की बैठक को निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया।
हिंदू इकोनामिक फॉर्म के संस्थापक स्वामी विज्ञानानंद ने सफल बैठक के लिए सभी का आभार व्यक्त किया ।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
