Uttar Pradesh

अपना दल कमेरावादी की नई राष्ट्रीय टीम घोषित

अपना दल कमेरावादी

लखनऊ, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अपना दल कमेरावादी की नई राष्ट्रीय कमेटी मंगलवार को घोषित की गयी। लखनऊ स्थित पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय पर हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने नई राष्ट्रीय कमेटी की घोषणा की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रोफेसर गंगा राम यादव एवं राधेश्याम पटेल को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और रायबरेली के मोहम्मद हाफिज मोबीन को राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया।

मऊ के ऊदल राजभर, अशोक पटेल प्रतापगढ़, राम सजीवन निर्मल, साधना साहू कानपुर, बाबा रामाधार पटेल, आनन्द हीरा राम पटेल और सरोज पटेल को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है।

डा.सी.एल.पटेल को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष,​ अखिलेश सिंह को व्यापार मंच, एडवोकेट रामशिला पटेल विधि मंच,राजेश पटेल को किसान मंच का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

वहीं अयोध्या के स्वामीनाथ पटेल, राजेन्द्र कुमार सविता झांसी, राजेश पटेल वाराणसी, अजय पटेल प्रयागराज, पारूल पटेल कानपुर, दिलीप पटेल प्रयागराज और रामलाल पटेल वाराणसी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया है।———————-

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top