Uttar Pradesh

बहराइच हाईवे पर पलटी श्रद्धालुओं की बस, 21 घायल

पलटी बस
घटना में घायल श्रद्धालु

– मनौना धाम से दर्शन करके लौट रहे थे यात्री

बहराइच, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मोतीपुर थाना क्षेत्र में नानपारा-लखीमपुर हाईवे पर मंगलवार सुबह सड़क हादसे में 21 श्रद्धालु घायल हो गए। इनमें पांच लोगों की हालत गंभीर है। हादसे की वजह चालक को नींद की झपकी होना बताया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बहराइच में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचवाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

एसपी राम नयन सिंह ने बताया कि मोतीपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी बस (यूपी 17 टीए 0993) जिसमें लगभग 70 श्रद्धालु सवार थे। यह सभी श्रावस्ती ​जिले के रहने वाले हैं। सभी मनौना धाम बरेली से वापस भिनगा लौट रहे थे। बस मोतीपुर थाना क्षेत्र में नानपारा-लखीमपुर हाईवे पर चहल्लुम ढाबा के पास पहुंची। इसी दौरान बेकाबू होकर पलट गई। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई।

लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बस से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में 21 श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनमें पांच की हालत बेहद नाजुक है। प्रथमदृष्टया चालक को झपकी आने से हादसा होना बताया जा रहा है। दुर्घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। हादसे के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top