उत्तरकाशी, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।मंगलवार को यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग राजतर के पास एक बोलेरो वाहन संख्या हाईवे पर पलट गई। जिससे पांच लोग चोटील हो गये।
सूचना पर पुलिस एवं 108 ने स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में उपचार किया जा रहा है । इधर जिला परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को
यू0के 07 TB 1281 बोलेरो वाहन सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई । वाहन में सभी घायल स्थानीय व्यक्ति सवार थे जिन्हें सामान्य घायल बताये गये है ।
—————
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
