RAJASTHAN

एक ही ब्लड सैंपल पर हो रही 70 से अधिक जांच, दो दिन में 193 ने दिए सैंपल

चित्तौड़गढ़ में महावीर इंटरनेशन की और से आयोजित किया जा रहा चिकित्सा शिविर।

चित्तौड़गढ़, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शहर में महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे सात दिवसीय संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर को लेकर शहर के लोगों में उत्साह दिखाई दिया है। प्रथम 2 दिनों में ही 193 लोगों ने रियायत दर में पूरे शरीर की जांचे करवा कर परामर्श लिया। यहां विश्वस्तरीय थायरोकेयर लेब मुंबई की और से जांच की जा रही है। गौरतलब है कि प्रति वर्ष चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन के पास जैन धर्मशाला में यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर के संयोजक मंडल के अनुसार शिविर में जांचों के लाभ के लिए सुबह 6 से दोपहर 12 बजे के मध्य शिविर स्थल जैन धर्मशाला में जांच करवाने के लिए आना होगा। यहां जांच टीम द्वारा ब्लड सैंपल लेकर वायुयान से मुंबई स्थित लेब पहुंचाया जाएगा। यहां अतिआधुनिक मशीनों द्वारा जांच के बाद रिपोर्ट का परामर्श स्वास्थ्य विशेषज्ञ द्वारा प्रदान किया जाएगा। आयोजक व संयोजक केंद्रों के पदाधिकारी व्यवस्थाओं का प्रबंधन देख रहे है।

शिविर में पूरे शरीर की करीब 70 जांचे मात्र एक ब्लड सैंपल से की जा रही है। इसमें मुख्य रूप से विटामिन बी12, विटामिन डी3, रक्तकणिका, हिमोग्लोबिन, तीन माह की औसत शुगर, थायराइड, लिवर , किडनी , हार्ट की जांचों सहित गठिया , प्रोस्टेट व महिलाओं में केंसर संबंधित गंभीर बीमारियों की जांचे भी सम्मिलित है।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top