Haryana

फरीदाबाद में छात्रा ने लगाया गैंगरेप का आरोप,पुलिस ने किया इनकार

फरीदाबाद, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । तिंगाव थाना क्षेत्र के एक गांव में 11वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता खेत में बेहोश हालत में मिली। पिता की डांट से नाराज होकर लड़की बुआ के घर जाने की बात बोलकर अपने घर से निकली थी। परिजनों ने पीड़िता को इलाज के लिए बीके अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने गैंगरेप से इनकार करते हुए कहा कि इस मामले में एक आरोपी शामिल है। तिंगाव थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लडक़ी के पिता ने बताया कि वह ऑटो ड्राइवर हैं। सोमवार को उनकी बेटी डांट से नाराज होकर बुआ के घर जाने की बात बोलकर चली गई थी। लेकिन जब शाम तक वापस नहीं लौटी न ही बुआ के घर पहुंची, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी तलाश करने के बाद भी उनको लडक़ी का कोई सुराग नहीं लगा। जब वह गांव के बाहर खेतों पर लडक़ी को तलाश कर रहे थे, तो खेतों में लडक़ी बेहोशी की हालात में मिली। लडक़ी को थोड़ा होश आया तो उसने पूरी घटना बताई। जिसके बाद लडक़ी की खराब हालत होने के कारण वो उसको लेकर इलाज के लिए बीके अस्पताल पहुंचे। पिता का आरोप है कि चार युवकों ने उसकी लडक़ी के साथ गैंगरेप किया है। तिंगाव थाना प्रभारी अशोक वर्मा ने कहा कि इस मामले में एक आरोपी शामिल है। उन्होंने गैंगरेप की घटना से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। आरोपी अभी फरार है, उसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top