Haryana

जींद : महर्षि वाल्मीकि ने समाज को करुणा और समरसता का दिया संदेश:रामकुमार गौतम

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामकुमार गौतम।

जींद, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने समाज को समानता, करुणा और समरसता का अमर संदेश दिया। महर्षि वाल्मीकि का जीवन इस बात का प्रतीक है कि ज्ञान, तप और आचरण के बल पर व्यक्ति समाज में आदर्श स्थापित कर सकता है।

सफीदों विधायक रामकुमार गौतम मंगलवार को संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में डीआरडीए सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर जुलाना विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे कैप्टन योगेश बैरागी ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि संत, महापुरुषों के विचारों का प्रसार सामाजिक एकता और सद्भाव को सुदृढ़ करता है।

राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी महापुरूषों की जयंतियां संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के अंतर्गत मनाई जा रही हैं। विधायक गौतम ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि द्वारा रामायण की रचना भगवान श्रीराम के जन्म से पहले ही की गई थी। उनके जीवन से हमें आदर्श, त्याग और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने सीता माता को आश्रय दिया और लव-कुश का भी पालन व पोषण करके उन्हे अनेकों विद्याओं में पारंगत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण करवाकर करोड़ों लोगों की आस्था को सम्मान दिया है। साथ ही अयोध्या के एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखना उनके प्रति सच्ची श्रद्धा का प्रतीक है। जिला स्तरीय महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में सेवा पखवाड़ा के दौरान सफाई अभियान में विशेष व उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों को विधायक रामकुमार गौतम ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top