
नूंह में हुआ जिला स्तरीय महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह
नूंह, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा ने मंगलवार को जिला स्तरीय महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान वाल्मीकि ने जो मानवता, समानता और सदाचार के आदर्श स्थापित किए हैं वे आज भी हर वर्ग के लिए प्रेरणादायक हैं। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने न केवल रामायण जैसी अमर रचना के माध्यम से समाज को आदर्श जीवन का संदेश दिया, बल्कि उन्होंने समानता और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी दी। कार्यक्रम को पूर्व मंत्री संजय सिंह ने भी संबोधित किया।
मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना की जो शुरुआत की है, उससे हर समाज, हर वर्ग और हर समुदाय की पहचान, परंपरा और संस्कृति को सम्मान मिला है। इसी भावना के तहत आज भगवान वाल्मीकि की जयंती को पूरे देश व प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में सभी महापुरुषों की जयंती को पूरे श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाने की परंपरा को आगे बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने के लिए देश के युवाओं को वाल्मीकि जैसे महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसात करना होगा।
पूर्व मंत्री कंवर संजय सिंह ने कहा कि भगवान वाल्मीकि का जीवन इस बात का प्रमाण है कि ज्ञान, परिश्रम व संकल्प के बल पर कोई भी व्यक्ति समाज में नई दिशा दे सकता है। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में समानता, सौहार्द और भाईचारे का वातावरण बनाना चाहिए। महर्षि वाल्मीकि ने रामायण रूपी महाग्रंथ की रचना कर सत्य व मर्यादा के स्तर का पाठ पढ़ाया। भाजपा के जिला अध्यक्ष कंवर सुरेंद्र सिंह, वाल्मीकि समाज से मास्टर बालू सिंह, मास्टर सुभाष चंद ने भी महर्षि वाल्मीकि की शिक्षाओं व उपदेशों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम अंकिता पुवार, नगर परिषद नूंह के अध्यक्ष संजय मनोचा, शहीद लेफ्निंट किरण शेखावत, प्रिसिंपल गीताका सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran)
