Jammu & Kashmir

मुख्यमंत्री उमर ने 2025-26 के लिए पूंजीगत व्यय और सामुदायिक विकास निधि व्यय की समीक्षा की

श्रीनगर, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को 2025-26 के लिए पूंजीगत व्यय और सामुदायिक विकास निधि (सीडीएफ) व्यय की व्यापक समीक्षा की अध्यक्षता की।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि बैठक में पूंजीगत व्यय और सामुदायिक विकास निधि (सीडीएफ) के अंतर्गत विभागवार और ज़िलेवार प्रगति का आकलन किया गया। मुख्यमंत्री ने कार्यों के त्वरित निष्पादन और समय पर धन के उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया।मुख्यमंत्री ने विभागों को निर्देश दिया कि वे सीमित कार्य अवधि विशेष रूप से कश्मीर संभाग को ध्यान में रखते हुए बीईएएमएस पर कार्यों का 100 प्रतिशत अपलोड सुनिश्चित करें और निविदा प्रक्रिया में तेजी लाएं।

मुख्यमंत्री उमर ने सामुदायिक विकास निधि (सीडीएफ) कार्यों में तेजी लाने और जमीनी स्तर पर स्पष्ट परिणाम सुनिश्चित करने के लिए विधायकों के साथ घनिष्ठ समन्वय पर भी ज़ोर दिया।—————————–

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top