जम्मू, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू-कश्मीर के लगभग 8.55 लाख पात्र किसानों के बैंक खातों में मंगलवार को लगभग 171 करोड़ रुपये सीधे हस्तांतरित किए जायेंगे। इस पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री के प्रति अग्रिम आभार जताया है।
उपराज्यपाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा है कि आज जम्मू-कश्मीर के लगभग 8.55 लाख पात्र किसानों के बैंक खातों में लगभग 171 करोड़ रुपये सीधे हस्तांतरित किए जायेंगे। यह अत्यंत आवश्यक वित्तीय सहायता हमारे किसानों को अपनी आजीविका बनाए रखने और कृषि गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए तेज़ी से काम करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि हमारे किसान अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और अन्य क्षेत्रों में विकास के लिए मज़बूत आधार प्रदान करते हैं। भारत सरकार कई दशकों में आई सबसे भीषण बाढ़ के प्रभावों को कम करने और प्रभावित लोगों के जीवन में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार कई दशकों में आई सबसे भीषण बाढ़ के प्रभावों को कम करने और प्रभावित लोगों के जीवन में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 21वीं किस्त अग्रिम जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है।
—————————
—————
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
