
मुर्शिदाबाद, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के सालार में एक लड़की के साथ सोमवार रात पांच लोगों ने कथित तौर सामूहिक बलात्कार किया और उसके प्रेमी की भी जमके पिटाई की। इस घटना में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, तीन अभी भी फरार हैं। पूरी स्थानीय लोग दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। घटना सोमवार शाम सात से आठ बजे के बीच हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, सालार की आठवीं कक्षा की छात्रा लक्खी पूजा के दौरान अपने प्रेमी के साथ प्रतिमा के दर्शन करने गई थी। वह साढ़े 14 साल की है, जबकि प्रेमी साढ़े 17 साल का है। प्रतिमा दर्शन के बाद दोनों एक रेस्तरां में खाना खाने गए। स्कूटी पर घर लौटते समय कुलुरी में पुलिया के पास पांच लोगों ने उनकी स्कूटी रोक ली और प्रेमी की पिटाई करने लगे। पिटाई से घबराया प्रेमी अपनी जान बचाने के लिए इलाके से भाग गया।
आरोप है कि नाबालिग को अकेला पाकर पांचों लोग उसे पास की एक झाड़ी में ले गए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। घटना के बाद, लड़की ने अपने परिवार को आपबीती सुनाई। सालार थाने में शिकायत दर्ज की गई। मंगलवार सुबह लड़की को मेडिकल जांच के लिए बाल संरक्षण आयोग कार्यालय ले जाया गया। पुलिस ने उसे उसकी सुरक्षा का आश्वासन दिया है। इस मामले में हुमायूं शेख और असलम शेख नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
