
कोलकाता, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दुर्गा पूजा के सफल संचालन के बाद मंगलवार सुबह कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर–नोआपाड़ा–दमदम–शहीद खुदीराम) में एक बार फिर तकनीकी खराबी ने यात्रियों को परेशान कर दिया।
मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे दक्षिणेश्वर स्टेशन से मेट्रो सेवा अचानक बंद कर दी गई। टिकट काउंटर से यात्रियों को सूचित किया गया कि दक्षिणेश्वर से कोई ट्रेन रवाना नहीं हो सकती और उन्हें टिकट का पैसा वापस लेकर दूसरे माध्यमों से यात्रा करने की सलाह दी गई।
मेट्रो प्रशासन के अनुसार, “दक्षिणेश्वर स्टेशन पर पॉइंट मशीन में तकनीकी समस्या आने के कारण अस्थायी रूप से सेवा बंद रखी गई है। फिलहाल नोआपाड़ा से शहीद खुदीराम तक ट्रेनें चल रही हैं।”
नोआपाड़ा और दमदम स्टेशनों पर यात्रियों की लंबी कतारें लग गईं। कई लोग काफी देर तक प्लेटफॉर्म पर खड़े रहे, लेकिन ट्रेन नहीं आई।
यात्रियों ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि पिछले कुछ सप्ताहों में ब्लू लाइन पर बार-बार तकनीकी खराबी सामने आ रही है, जिससे नियमित यात्रियों को बड़ी असुविधा हो रही है।
एक यात्री ने कहा कि पूरे पूजा के दौरान मेट्रो ने शानदार सेवा दी। रातभर ट्रेनें चलीं और भीड़ के बावजूद कोई बड़ी दिक्कत नहीं हुई। लेकिन पूजा खत्म होते ही फिर वही पुरानी कहानी- मेट्रो बंद।
पिछले कुछ महीनों में ब्लू लाइन पर लगातार सिग्नल और पॉइंट सिस्टम की खराबी की शिकायतें मिल रही हैं। पूजा के दौरान जहां मेट्रो प्रशासन को यात्रियों से प्रशंसा मिली थी, वहीं अब फिर से सेवा बाधित होने पर नाराज़गी बढ़ रही है।
यात्रियों का सवाल है कि अगर पूजा के दौरान भारी भीड़ को मेट्रो ने संभाल लिया, तो सामान्य दिनों में तकनीकी दिक्कतें क्यों बढ़ रही हैं?
मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी दल मौके पर पहुंच चुका है और मरम्मत कार्य जारी है। संभावना है कि जल्द ही दक्षिणेश्वर से सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
