
कोलकाता, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल के नागराकाटा में भाजपा सांसद खगेन मुर्मु और विधायक शंकर घोष पर हुए हमले को 24 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी राज्य पुलिस ने अब तक किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है। सोमवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे मालदा उत्तर के सांसद खगेन मुर्मु और सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष पर हमला हुआ था। गंभीर रूप से घायल खगेन मुर्मु को उसी दिन रक्तरंजित हालत में सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वे आईसीयू में हैं।
डॉक्टरों ने बताया कि उनकी आंख के नीचे की हड्डी टूट गई है और सर्जरी की आवश्यकता है। फिलहाल उन्हें बाहर ले जाने की कोई योजना नहीं है और ऑपरेशन यहीं होने की संभावना है। विधायक शंकर घोष भी अस्पताल में भर्ती हैं, हालांकि उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
घटना के तुरंत बाद आठ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी और हमलावरों की तस्वीरें भी सार्वजनिक कर दी गई थीं, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। भाजपा ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।
तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि गुस्से का प्रदर्शन हिंसा के जरिए नहीं होना चाहिए। हालांकि उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उनके नेता जनता को कई योजनाओं की राशि से वंचित कर रहे हैं और बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा फोटो सेशन जैसा था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपील की है कि दौरे के दौरान किसी अप्रिय घटना में शामिल न हों और प्रशासन पीड़ितों की मदद में लगा है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
