Jammu & Kashmir

श्रीनगर के प्रताप पार्क के पास बेहोशी की हालत में मिले व्यक्ति की मौत

श्रीनगर, 7 अक्टूबर हि.स। सोमवार देर रात श्रीनगर के प्रताप पार्क के पास बेहोशी की हालत में मिले एक व्यक्ति की मौत हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान श्रीनगर के बेमिना स्थित हमदानिया कॉलोनी निवासी अब्दुल अज़ीज़ के बेटे मोहम्मद अल्ताफ़ डिगू के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति प्रताप पार्क के पास बेहोशी की हालत में मिला, जिसके बाद पुलिस का एक दल मौके पर पहुँचा और उसे अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बाद में पुलिस प्रतिनिधि ने शव को आगे की कानूनी और प्रक्रियात्मक औपचारिकताओं के लिए कोठीबाग थाने की पुलिस टीम को सौंप दिया।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top