
गांदरबल, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मंगलवार सुबह द्रास के मीनामार्ग इलाके के पास एक सड़क दुर्घटना में कम से कम छह लोग घायल हो गए।
एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर की ओर जा रही एक ज़ाइलो गाड़ी (पंजीकरण संख्या जेके 07-4380) मीनामार्ग पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले खुशाल मोड़ पर चालक के नियंत्रण खो देने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई और गाड़ी लगभग 150 फीट नीचे द्रास नदी में गिर गई।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय कैब में चालक समेत छह लोग सवार थे। दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया और पुलिस ने सभी छह लोगों को सुरक्षित बचा लिया और उन्हें इलाज के लिए एसडीएच द्रास भेज दिया।
इस संबंध में पुलिस स्टेशन द्रास ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 और 125 (ए) के तहत एफआईआर संख्या 65/2025 दर्ज की है।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
