CRIME

शराब के सौ रुपये को लेकर हुए विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपित गिरफ्तार

मृतक की फाइल फोटो

जौनपुर, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सोमवार देर रात केराकत कोतवाली क्षेत्र में शराब के सौ रुपये को लेकर हुए विवाद में एक युवक की पीट—पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि पसेवा गांव निवासी अरविंद चौहान (48) ने सोमवार की शाम अपने गांव के अलगू राम को शराब लाने के लिए 100 रुपये दिए थे। अलगू राम शराब नहीं लाया। जब अरविंद ने अपने रुपये वापस मांगे तो दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर अलगू राम ने अरविंद चौहान को गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया।

लात-घूसों से मारने के बाद किसी कठोर वस्तु से प्रहार किया, जिससे वह बेहोश हो गया। परिजन घायल अरविंद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने अरविंद की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही अरविंद चौहान की मौत हो गई।

क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मृतक की पत्नी गुड़िया ने पति की हत्या का आरोप अलगुराम पर लगाते हुए तहरीर दी है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।—————-

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top