CRIME

शिलारू मंडी से सेब खरीदकर कारोबारी फरार, 3.81 करोड़ की ठगी का मामला दर्ज

Froud

शिमला, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन के दौरान शिमला के ठियोग स्थित शिलारू फल मंडी में करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में कुमारसैन थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एपीएमसी फल मंडी शिलारू में सेब का थोक कारोबार करने वाले व्यापारी बलवीर कटोच निवासी ठियोग ने इस सम्बंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया गया कि वह 20 जुलाई से शिलारू मंडी में सेब का व्यापार कर रहा है। इस दौरान उसने और अन्य चार व्यापारियों ने मिलकर कुल 42,264 सेब के कार्टन मोहम्मद नाज़िम पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी बेंगलुरु नॉर्थ (आरटी नगर) कर्नाटक को बेचे।

इन सेबों की कुल कीमत 7.22 करोड़ बताई गई है। इनमें से आरोपित ने 3.40 करोड़ रुपये का भुगतान किया, जबकि शेष 3.81 करोड़ की राशि अभी तक नहीं दी। शिकायतकर्ता के अनुसार 30 सितंबर 2025 को मोहम्मद नाज़िम बिना किसी को बताए मंडी से गायब हो गया। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया है।

व्यापारियों ने जब भुगतान की मांग की तो आरोपित से संपर्क नहीं हो सका, जिससे ठगी की आशंका पुख्ता हो गई। पुलिस जांच में जुट गई है।

बता दें कि शिमला जिला में सेब सीजन के दौरान पहले भी इसी तरह की ठगी के मामले सामने आ चुके हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top