HEADLINES

प्रधानमंत्री मोदी के सार्वजनिक जीवन के 24 साल पूरे, भाजपा ने दी बधाई

भाजपा दिल्ली प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते जे पी नड्डा

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सार्वजनिक जीवन के 24 साल पूरे हो गए हैं। 7 अक्तूबर 2001 को उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी और 13 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। इसके बाद साल 2014 से देश के प्रधानमंत्री हैं। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन्हें बधाई दी है।

मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सार्वजनिक जीवन में माँ भारती की सेवा करते हुए 24 साल पूर्ण हुए हैं।

भारतीय जनता पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता से लेकर देश के प्रधान सेवक के रूप में मोदी जी की यात्रा के 24 वर्ष “सेवा, समर्पण, जनकल्याण और राष्ट्रोत्थान” के अनुकरणीय उदाहरण हैं।

उन्होंने कहा कि

प्रधानमंत्री मोदीजी ने “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के संकल्प की सिद्धि के लिए करोड़ों वंचितों के उत्थान, देश की सामरिक सुरक्षा के साथ वैश्विक पटल पर भारत को नई पहचान दिलाई है।

भारत की स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष-2047 तक मोदीजी का “विकसित भारत” निर्माण का ध्येय कोटिश: कार्यकर्ताओं के लिए अनवरत कार्त्यव्यभाव के लिए समर्पित रहने की प्रेरणा प्रदान करता है। प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्र साधना की इस प्रेरक यात्रा के सफल 24 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा के कोटिश: कार्यकर्ताओं की ओर से हार्दिक बधाई देता हूं।”

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top