HEADLINES

लोकसभा अध्यक्ष ने की भाजपा सांसद पर हमले की रिपोर्ट तलब,किरेन रिजिजू बोले -देरी होने पर होगी नियमों के तहत कार्रवाई

खगेन मुर्मू

सिलीगुड़ी, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नागराकाटा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद खगेन मुर्मू पर हुए हमले के मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पश्चिम बंगाल सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इस बात की जानकारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को दी।

केंद्रीय मंत्री रिजिजू मंगलवार सुबह बागडोगरा हवाई अड्डे पहुंचे, जहां से उन्होंने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ सड़क मार्ग से मिरिक की ओर रुख किया। इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रतिनिधि के रूप में उत्तर बंगाल पहुंचे हैं, ताकि भूस्खलन और बाढ़ से हुई तबाही का जायजा ले सकें और मृतकों के परिजनों तथा प्रभावित परिवारों से मिल सकें।

दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने बताया कि रिजिजू का मंगलवार को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है। वह रात को सिलीगुड़ी में रुकेंगे और बुधवार को बिजनबाड़ी जाकर वहां की स्थिति का निरीक्षण करेंगे।

गौरतलब है कि सोमवार को जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा में राहत वितरण के दौरान भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर हमला हुआ था। इस दौरान खगेन मुर्मू के चेहरे पर ईंट लगने से चोट आई, जबकि शंकर घोष को भी धक्का-मुक्की और मारपीट की कोशिश का सामना करना पड़ा।

घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को ही राज्य सरकार को नोटिस भेजकर रिपोर्ट मांगी है। यदि रिपोर्ट देने में देर की गई, तो विशेषाधिकार हनन के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला केवल सांसद और विधायक का नहीं है, बल्कि यह हर नागरिक की सुरक्षा से जुड़ा विषय है। लिहाजा, यदि रिपोर्ट देने में देरी की गई, तो नियमों के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सोमवार रात सोशल मीडिया मंच एक्स पर बंगाली और अंग्रेजी में पोस्ट कर इस हमले की कड़ी निंदा की और राज्य सरकार व सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। उनके पोस्ट के दो घंटे बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उसी मंच पर जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उत्तर बंगाल की प्राकृतिक आपदा के बीच राजनीति कर रहे हैं।

संयोग से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मंगलवार को मिरिक के आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा करने पहुंचीं, जहां उन्होंने स्थिति का आकलन किया।

———

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top