
कोलकाता, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने मंगलवार को केंद्र सरकार से मांग की कि उत्तर बंगाल में हाल ही में हुई भूस्खलन और बाढ़ की तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस संकट से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर काम करना चाहिए।
शुभंकर सरकार ने मंगलवार सुबह पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उत्तर बंगाल के भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा किया और जमीनी हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल के प्रभावित जिलों के लिए केंद्र सरकार को विशेष राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए।
सरकार ने कहा कि केवल तब ही उचित पुनर्वास और मुआवजे की योजना प्रभावित लोगों तक पहुंच सकेगी। उन्होंने राज्य सरकार से इस विषय पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की भी अपील की।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र को इस तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर तुरंत विशेष राहत पैकेज देना चाहिए। यह समय तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों के लिए राजनीतिक मतभेद भुलाकर एक साथ काम करने का है। हमें सभी को मिलकर जनता के हित के लिए आगे आना होगा।
शुभंकर सरकार वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं पार्थ भौमिक और आशुतोष चटर्जी के साथ मिरिक की ओर जाते हुए कई प्रभावित स्थानों पर रुके और स्थानीय लोगों से बातचीत की।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, उन्होंने प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
लगातार हुई मूसलाधार बारिश से उत्तर बंगाल के कई इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है, जिसमें अब तक लगभग 30 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग लापता हैं।
कांग्रेस ने सोमवार को उत्तर बंगाल में राहत कार्यों के समन्वय और प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए एक विशेष समिति का गठन भी किया है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, शुभंकर सरकार अपनी इस क्षेत्रीय यात्रा के बाद स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सौंपेंगे।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
