
कोलकाता, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार मंगलवार सुबह पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उत्तर बंगाल के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने दार्जिलिंग जिले में आपदा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, शुभंकर सरकार के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता पार्थ भौमिक और आशुतोष चटर्जी भी मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल ने मिरिक के रास्ते कई स्थानों पर रुककर नुकसान का आकलन किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की।
कांग्रेस नेताओं ने प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का भरोसा दिया। पार्टी की ओर से बताया गया कि लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन से उत्तर बंगाल के कई जिलों में तबाही मची है, जिसमें अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग लापता हैं।
जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने सोमवार को उत्तर बंगाल में राहत कार्यों के समन्वय के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है, जो प्रभावित इलाकों में मदद और पुनर्वास के प्रयासों की निगरानी करेगी।
शुभंकर सरकार अपने दौरे के बाद प्रदेश की स्थिति पर एक विस्तृत रिपोर्ट पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
