Assam

मणिपुर के डीजीपी ने अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर में पदक हासिल करने वालों को किया सम्मानित

अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर में पदक हासिल करने वालों को सम्मानित करते मणिपुर के डीजीपी

इंफाल, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के करनाल स्थित मधुबन में आयोजित 74वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर 2025-26 में मणिपुर पुलिस की ओर से हिस्सा लेते हुए पदक जितने वालों को सम्मानित किया गया है।

मणिपुर पुलिस मुख्यालय द्वारा आज जारी एक बयान में बताया गया है कि मणिपुर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव सिंह ने सितंबर माह में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता में पदक हासिल करने वाले मणिपुर पुलिस के तीन प्रतभागियों को सम्मानित किया।

सम्मानित होने वालों में महिला पुलिस अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) एस. रानी देवी, जिन्होंने आर्म रेसलिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, कांस्टेबल पी. नंदजीत सिंह, जिन्होंने बॉडी बिल्डिंग (60 किलोग्राम) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता और महिला पुलिस अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) एम. मेम्चा देवी, जिन्होंने आर्म रेसलिंग स्पर्धा में रजत पदक जीता, शामिल हैं।

डीजीपी ने तीनों पुलिस खिलाड़ियों को भविष्य में और बेहतर करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि इस तरह के पदक राज्य के पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं, इससे अन्य पुलिसकर्मी भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

———-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top