धर्मशाला, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत बीते दिन साेमवार काे पकड़ी गई ढाई किलो चरस के मामले में पिता पुत्र सहित दो अन्य आरोपियों को ज्वाली से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूर्व बीते दिन पकड़े गए मंडी जिला के तस्कर से कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इन दोनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक के चरस की खेप को इन दोनों को देने जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में वाछिंत आरोपी रमेश कुमार उर्फ मेशी पुत्र मगंत राम व उसके बेटे अंकित पुत्र रमेश चंद दोनों निवासी ज्वाली को बीती रात ही गिरफतार कर लिया था।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर का नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।
गौरतलब है कि उक्त मामले में ज्वाली पुलिस ने सोमवार को ज्वाली के 32 मील के पास मंडी जिला के नशा तस्कर की कार से 2 किलो 526 ग्राम चरस बरामद की थी। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उससे की गई पूछताछ के बाद ही पुलिस ने इस मामले में शामिल पिता व पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
