Uttar Pradesh

भगवान वाल्मीकि जयंती पर एबीवीपी ने किया माल्यार्पण व शैक्षणिक सामग्री वितरण

फोटो
फोटो

भगवान वाल्मीकि जयंती पर एबीवीपी ने किया माल्यार्पण व शैक्षणिक सामग्री वितरण

औरैया, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भगवान वाल्मीकि जी की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शहर के पढ़ी़न दरवाजा स्थित बाल्मीकि बस्ती में एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने भगवान वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पूजन एवं आरती कर उन्हें नमन किया।

कार्यक्रम के तहत बस्ती के बच्चों को शिक्षा से जुड़ी पठन-पाठन सामग्री वितरित की गई। परिषद की यह पहल समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गई।

इस अवसर पर परिषद के विभाग संयोजक सुदीप चौहान ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी ने समाज को ज्ञान, समानता और आदर्श जीवन का मार्ग दिखाया है। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है और समाज में समरसता एवं सद्भाव स्थापित करने में उनका योगदान अनुकरणीय है।

नगर उपाध्यक्ष शोभित द्विवेदी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव समाज के सर्वांगीण विकास में सक्रिय भूमिका निभाती रही है। बच्चों को शैक्षणिक सामग्री वितरित कर परिषद ने शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक पहल की है।

कार्यक्रम में नगर सह मंत्री विकास बाल्मीकि, नगर SFS संयोजक कृष्णा गौर, इकाई मंत्री भाग्या अवस्थी, वन नेशन वन इलेक्शन के सह संयोजक कुलदीप सेंगर, व्योम वर्मा, आरवन राय, सूर्य प्रताप कुशवाह समेत अन्य गणमान्य नागरिकों, छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top