
सिलीगुड़ी, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर बंगाल में बाढ़ से बिगड़े हालात के बीच जहां लोग बीते दो दिनों से भोजन, पीने के पानी और आश्रय की कमी से जूझ रहे हैं, वहीं इस संकट की घड़ी में प्रशासन और सरकार की अनुपस्थिति पर सवाल उठने लगे हैं।
वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उत्तर बंगाल के बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकारी सहायता का कोई ठोस इंतजाम नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में भाजपा के विधायक, सांसद और कार्यकर्ता लगातार लोगों की मदद में जुटे हैं।
शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर लिखा, भाजपा कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाने, भोजन और पीने के पानी की व्यवस्था करने, दवाइयां उपलब्ध कराने और सुरक्षित आश्रय केंद्र तैयार करने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद शमिक भट्टाचार्य स्वयं प्रभावित इलाकों में मौजूद हैं और राहत वितरण से लेकर आवश्यक सेवाओं की निगरानी तक हर कार्य की देखरेख कर रहे हैं।
भाजपा की ओर से कहा गया है कि पार्टी के कार्यकर्ता इस कठिन परिस्थिति में लगातार पीड़ितों के साथ खड़े रहेंगे और हर संभव मदद करेंगे। वहीं स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द राहत और पुनर्वास की मांग कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
