Uttar Pradesh

बीएचयू में आंतरिक शिकायत समिति का पुनर्गठन,दो विद्यार्थियों को शामिल किया गया

फोटो प्रतीक

वाराणसी,07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो.अजित कुमार चतुर्वेदी ने आंतरिक शिकायत समिति का पुनर्गठन किया है। समिति में प्रो. निधि शर्मा(अर्थशास्त्र विभाग, सामाजिक विज्ञान संकाय), समिति की अध्यक्ष होंगी। यह जानकारी विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क कार्यालय ने दी। बताया गया कि प्रो. जय सिंह, (दर्शन अनुभाग, महिला महाविद्यालय), प्रो. प्रियंका गीते, (वाणिज्य संकाय), प्रो. संजीव कुमार, (सांख्यिकी विभाग, विज्ञान संस्थान), डॉ. अर्पिता चटर्जी, (प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, कला संकाय), प्रो. सरिता चौधरी, (बाल चिकित्सा सर्जरी विभाग, चिकित्सा संस्थान), प्रो. गोपाल कृष्ण शर्मा, (विधि संकाय), डॉ. मोहिनी झांवर, (गैर सरकारी संस्था प्रतिनिधि), तथा ए वेलू (उप कुलसचिव, शिक्षण-प्रशासन) समिति के सदस्य होंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के विनियमन 2015 के आलोक में विद्यार्थियों की शिकायतों की जांच के सम्बन्ध में दो विद्यार्थियों को भी समिति में शामिल किया गया है। ये विद्यार्थी हैं- सुयश मौर्या, (एम0एफ0ए0, दृश्य कला संकाय), स्नेहिल (शोधार्थी, कृषि विज्ञान संस्थान)।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top