
श्रीनगर 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा ज़िले की गुरेज घाटी मंगलवार को ताज़ा बर्फबारी के बाद घाटी के बाकी हिस्सों से कट गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बांदीपोरा-गुरेज़ मार्ग पर स्थित राजदान टॉप पर लगभग 4 से 5 इंच ताज़ा बर्फबारी हुई जिसके कारण यह महत्वपूर्ण सड़क संपर्क बंद हो गया। बर्फबारी के कारण मार्ग पर कई वाहन फंस गए। हालाँकि क्षेत्र में तैनात सीमा सुरक्षा बल की इकाई द्वारा समय पर सहायता प्रदान करने से फंसे हुए यात्रियों और वाहनों को सुरक्षित रूप से निलका लिया गया।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
