Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं काल भैरव मंदिर में किया दर्शन पूजन

a8c02ac55a2255aeb6525be1bc4767db_629017603.jpg
954d12911eec4b18079230b0f14b05e8_956881289.jpg

—नमो घाट पर गंगा आरती का अनौपचारिक शुभारंभ भी किया

—पंडित छन्नूलाल मिश्र को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिलकर जताई संवेदना

वाराणसी, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी दौरे के दौरान सोमवार को हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र के आवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात की। पंडित जी के निधन पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री ने उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की। परिजनों से संवेदना भी जताई। पंडित छन्नू लाल मिश्र का विगत दिनों 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। पंडित छन्नूलाल मिश्र भारतीय शास्त्रीय गायक भारत सरकार द्वारा सन 2020 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में वह वाराणसी संसदीय सीट पर तब भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक थे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा कालभैरव एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत् दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने नमो घाट पर शुरू किए गए गंगा आरती की अनौपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ बैठक में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्टांप राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, राय धर्मेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक डॉ अवधेश सिंह आदि भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top