WORLD

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भारी बारिश के कारण चार लोगों की मौत, 28 अन्य घायल

पाकिस्तान में बाढ़

मुल्तान, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश के कारण हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 अन्य घायल हो गए। पंजाब प्रांत के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पंजाब में राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी कर रहे फारूक अहमद के बयान के मुताबिक पिछले 24 घंटों में बारिश के कारण हुई अलग-अलग दुर्घटनाओ में दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि फैसलाबाद में भारी बारिश के कारण घर की छत गिरने से 12 साल की एक नाबालिग लड़की और आठ साल के एक लड़के की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। उन्हाेंने बताया कि ननकाना साहिब में एक 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कसूर में भी एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत की खबर है।

अहमद ने बताया कि समुंद्री, जरानवाला और काकरवाला में बारिश के कारण घराें की छत गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम छह लोग घायल हो गए। इसके साथ ही चक में चार, मनावाला में तीन और फकीरवाली, अल्लाहाबाद और साहीवाल में अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगाें के घायल होने की खबर है।

लाहौर में भी छत और दीवार गिरने की घटनाओं में दो और लोग घायल हो गए।

इस बीच पंजाब प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के प्रवक्ता के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पंजाब के अधिकांश जिलों में भारी बारिश हुई जिसमें मुल्तान में सबसे अधिक 113 मिमी बारिश दर्ज की गई।

उन्हाेंने बताया कि फैसलाबाद में 78 मिमी, बहावलपुर में 44 मिमी, लाहौर में 40 मिमी, खाएवाल में 28 मिमी, टोबा टेक सिंह में 25 मिमी, सियालकोट में 19 मिमी और अटक में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई।

प्रवक्ता ने बताया कि गुजरांवाला, मुरी और साहीवाल में 8 मिमी, ओकारा में 7 मिमी, नरोवाल में 6 मिमी, मंगला में 5 मिमी, गुजरात और हाफिजाबाद में 3-3 मिमी तथा लय्या और कसूर में 1-1 मिमी बारिश दर्ज की गई।

पीडीएमए ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों में पंजाब के अधिकांश हिस्सों में बारिश जारी रहेगी। रावलपिंडी, मुर्री, गलियत, अटक, चकवाल, झेलम, गुजरांवाला, लाहौर, गुजरात, सियालकोट, नरोवाल, हाफ़िज़ाबाद, मंडी बहाउद्दीन, ओकारा, साहीवाल, कसूर, झांग, सरगोधा और मियांवाली में भी भारी बारिश का अनुमान है।

प्रवक्ता ने यह भी चेतावनी दी कि बारिश के कारण चिनाब नदी का जलस्तर और बढ़ सकता है। उन्हाेंने कहा सतलुज और रावी नदियों का जलस्तर भारत से पानी छोड़े जाने पर निर्भर करेगा। सिंधु और झेलम का जलस्तर भी बढ़ने की आशंका है।

बयान के अनुसार पीडीएमए ने नागरिकों से एहतियाती सावधानी बरतने का अनुरोध किया है और संबंधित अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

उधर जल एवं स्वच्छता एजेंसी (वासा) के प्रबंध निदेशक खालिद रज़ा खान ने कहा कि मुल्तान में रविवार रात भारी बारिश और साेमवार काे दाेबारा बारिश होने के बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

इस बीच पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) ने चेतावनी दी है कि एक मजबूत पश्चिमी मौसम दबाव इस्लामाबाद, पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा के साथ-साथ सभी प्रमुख नदियों के ऊपरी क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है, जिससे मंगलवार तक बहुत तेज हवाओं और तूफान के साथ जाेरदार बारिश हो सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top