मुंबई , 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुंबई कोस्टल रोड पर तेज गति के कारण बढ़ रही वाहनों की दुर्घटना को रोकने के लिए बीएमसी नई पहल करने जा रही है। अब रोड पर चिन्हित स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगाने का विचार किया जा रहा है।
कोस्टल रोड पर गति सीमा टनल में 60 किमी/घंटा और खुली हिस्सों में 80 किमी/घंटा और इंटरचेंज के पास 40 किमी/घंटा है। लेकिन कई वाहन चालक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। कुछ चालक तो बेस्ट बस लेन में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे टक्कर की संभावना बढ़ जाती है। इस वर्ष मुंबई ट्रैफिक पुलिस 4 हजार से अधिक मोटर चालकों का चालान काट चुकी है और 82 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसमें से 31 लाख रुपये का दंड वसूला जा चुका है।
कोस्टल रोड प्रोजेक्ट के मुख्य अभियंता मंतय्या स्वामी के अनुसार ट्रैफिक विभाग के साथ मिलकर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगाने की बातचीत चल रही है। टनल हिस्से में बढ़ रही दुर्घटनाओं की वजह समझने के लिए विस्तृत अध्ययन किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार
