
मुंबई,6 अक्टूबर ( हि.स,.) । दादर स्थित इंदु मिल में बनने वाले डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया है। इस स्थान पर स्थापित होने वाली डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा का निर्माण कार्य शुरू हो गया है और आज प्रतिमा के जूते का एक हिस्सा ठाणे से दादर ले जाया गया। इस अवसर पर अंबेडकर अनुयायियों ने पुष्प वर्षा कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों की ध्वनि के बीच मिठाइयाँ भी बाँटी गईं। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में बौद्ध बंधु और चर्मकार समुदाय उपस्थित थे।
इंदु मिल स्थित स्मारक पर स्थापित की जा रही लगभग 350 फीट ऊँची प्रतिमा का निर्माण कार्य नोएडा के प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार द्वारा किया जा रहा है। कांसे से बन रही इस प्रतिमा के निर्माण में लगभग डेढ़ से दो वर्ष का समय लगने की संभावना है। प्रतिमा को छोटे-छोटे टुकड़ों में मुंबई लाकर स्थापित किया जाएगा।
ठाणे स्थित आंबेडकर समाज को जैसे ही यह सूचना मिली कि प्रतिमा के जूते का अगला भाग आज ठाणे से होकर गुजरेगा, सैकड़ों आंबेडकर बंधु कैडबरी सिग्नल पर एकत्रित हुए और भास्कर वाघमारे, राजाभाऊ चव्हाण, सुखदेव उबाले, प्रमोद इंगले, नंदकुमार मोरे, प्रहलाद मगरे आदि की पहल पर इसका स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा के हिस्से पर पुष्प वर्षा की गई। साथ ही, ट्रेन के ड्राइवर और उनके सहयोगी को वस्त्र और शॉल देकर सम्मानित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
