Jharkhand

घाटशिला उप चुनाव में 11 नवंबर को मतदान और 14 नवंबर को मतगणना : के रवि कुमार

प्रेस वार्ता करते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

रांची, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 45-घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को मतदान एवं 14 नवंबर को मतगणना की तिथि की घोषणा की गई है। इस घोषणा के बाद केवल घाटशिला निर्वाचन क्षेत्र में ही आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। कुमार घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में चुनाव संबंधित घोषणा के बाद सोमवार को निर्वाचन सदन में प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,55,823 है। जिसमें 1,24,899 पुरुष एवं 1,30,921 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि उप चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी के माध्यम से वेबकास्टिंग की जाएगी। साथ ही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एवं सीमाओं पर चेकपोस्ट तैयार किए जाएंगे जिस पर सीसीटीवी की ओर से वेबकास्टिंग के माध्यम से भी निगरानी रखी जाएगी।

के. रवि कुमार ने बताया कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया गया है। इसके तहत विधानसभा क्षेत्र में 218 मतदान केंद्र लोकेशन पर मतदान केंद्रों की कुल संख्या 300 हो गई है।

इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top