
रायपुर 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ में सिंधी संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक ले जाने और सामाजिक एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से जतिन नचरानी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। छत्तीसगढ़ सिंधु महापंचायत के अध्यक्ष अमर गिदवानी ने उन्हें सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष पद के लिए चुना है। इस नियुक्ति से सिंधी समाज में उत्साह का माहौल है।
समिति की बैठक में इस महत्वपूर्ण निर्णय की घोषणा की गई। जतिन नचरानी की नियुक्ति को समाज के लिए एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। उनके नेतृत्व में समाज के युवाओं को सिंधी संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों से जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक संरक्षण के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने की उम्मीद है।
जतिन नचरानी ने इस जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए कहा, यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। मैं समाज के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा और हमारी समृद्ध संस्कृति को आगे बढ़ाने में योगदान दूंगा। अध्यक्ष अमर गिदवानी ने विश्वास जताया कि जतिन के अनुभव और ऊर्जा से समाज को नई दिशा मिलेगी।
सिंधी समाज के सदस्यों ने इस नियुक्ति का स्वागत किया है और इसे छत्तीसगढ़ में सिंधी संस्कृति के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। समाज अब जतिन के नेतृत्व में नई पहल और सांस्कृतिक आयोजनों की ओर बढ़ने को तैयार है।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
