
मीरजापुर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लालगंज थाना क्षेत्र के विजयपुर रोड पर सोमवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया, जब सहिरा गांव निवासी 28 वर्षीय मजदूर विंध्यवासिनी की करंट लगने से मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार, सहिरा गांव निवासी राम कृपाल का पुत्र विंध्यवासिनी लालगंज कस्बे के विजयपुर रोड पर एक मकान निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही गिर पड़ा। साथी मजदूरों ने तत्काल उसे निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी लालगंज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
