
रांची, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार राज्य के हर नागरिक की सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी सरकार किसी एक धर्म के लिए नहीं है। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा झूठ और भ्रम के सहारे जनता को गुमराह करने में लगी है।
वहीं हेमंत सरकार की प्राथमिकता राज्य में शांति, सौहार्द और विकास सुनिश्चित करना है।
विनोद पांडेय ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड सरकार पर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि झारखंड की अस्मिता और सामाजिक ताने-बाने को सबसे ज्यादा नुकसान भाजपा की राजनीति ने पहुंचाया है। भाजपा हर विषय में धर्म और नफरत का रंग भरने की कोशिश करती है, जबकि हेमंत सरकार सबको साथ लेकर चलने की नीति पर काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि सिमडेगा में चर्च की सुरक्षा को लेकर हुई प्रशासनिक बैठक पूरी तरह एक कानूनी और शांति-व्यवस्था से जुड़ा मामला था, न कि किसी धर्म विशेष के पक्ष में उठाया गया कदम। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच हमेशा से स्पष्ट रही है कि एकता राज्य के लोगों का सबसे बड़ा हथियार है, जिन्हें न तो विभाजित किया जा सकता है और न ही चुप कराया जा सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
