Uttar Pradesh

अमेरिकी टैरिफ का हवाला देकर नोएडा की एक कंपनी ने 15 कर्मचारियों को नौकरी से निकला

अमेरिकी टैरिफ का हवाला देकर नोएडा की एक कंपनी ने 15 कर्मचारियों को नौकरी से निकला

गौतम बुद्ध नगर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ की वजह से नोएडा की एक कंपनी ने काम नहीं होने की बात कहकर बीते कुछ दिनों 15 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इस मामले मे सीटू के बैनर तले अपनी बहाली की मांग को लेकर श्रमिकों ने सेक्टर-8 स्थित मैसर्स वाईआर क्राफ्ट कंपनी के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शनिवार से शुरू कर दिया है। यह धरना आज भी जारी है । सीटू नेताओं का कहना है कि जब तक श्रमिकों को न्याय नहीं मिलेगा उनका संघर्ष जारी रहेगा।

सीटू के जिला सचिव गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि अमेरिकी टैरिफ का हवाला देते हुए कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के खिलाफ आज मैसर्स ए-12, सेक्टर- 8, नोएडा कम्पनी पर सीटू के बैनर तले श्रमिकों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया। धरना प्रदर्शन को सीटू नेता रामसागर, राम स्वारथ आदि ने संबोधित किया।

सीटू के जिला सचिव ने बताया कि मैसर्स- वाईआर क्राफ्ट्स ए- 12, सेक्टर- 8, नोएडा के प्रबंधकों ने गैरकानूनी तरीके से 15 श्रमिकों को 19 सितंबर 2025 को नौकरी से यह कहते हुए निकाला कि अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ की वजह से कंपनी में काम नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी के प्रबंधन ने गैर कानूनी तरीके से कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। जिसकी शिकायत हमारी यूनियन द्वारा कंपनी प्रबंधकों और उपश्रमायुक्त गौतमबुद्धनगर से की गई लेकिन प्रबंधकों ने ना तो श्रमिकों को काम पर वापस लिया और ना ही उनके कानूनी देय का भुगतान किया है।

उन्होंने बताया कि विवश होकर श्रमिकों ने कंपनी के गेट पर सीटू के बैनर तले धरना प्रदर्शन शुरु किया है जो समस्याओं के समाधान होने तक जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में श्रमिक महेश चंद, शिवनंदन यादव, विजय, जितेंद्र कुमार, किशन गुप्ता, शांति देवी, राजन, पंकज सहित भारी संख्या में कामगार मौजूद रहे। वही कंपनी के एचआर मैनेजर रश्मि कश्यप से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ जा रहा था।

—————

हिन्दुस्थान/सुरेश

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top