Uttar Pradesh

बिहार में मछुआ समाज अपने हित और अनुसूचित आरक्षण के मुद्दे पर करेगा मतदान : डॉ. संजय निषाद

डॉ. संजय निषाद

लखनऊ, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार का मछुआ समाज अब पूरी तरह जागरूक हो चुका है और वह अपने हित-अहित के साथ-साथ अनुसूचित जाति आरक्षण के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए मतदान करेगा। यह बात बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने एक बयान जारी कर कहा।

डॉ. निषाद ने सोमवार को कहा कि मछुआ समाज जानता है कि उसके आरक्षण से जुड़ा मुद्दा केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हल कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मछुआ समाज अब किसी के बहकावे में नहीं आएगा और भटकने का काम नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बहार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को बिहार की जनता ने हमेशा पसंद किया है। बिहार में विकास, स्थिरता और सुशासन की दिशा में जनता का विश्वास इस बार भी (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) एनडीए के पक्ष में रहेगा।

उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। मछुआ समाज और अन्य वंचित वर्गों के उत्थान के लिए जो कार्य प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किए हैं, वह अभूतपूर्व हैं।

संजय निषाद ने सभी जाति और धर्म के लोगों से अपील की कि वे विकास के नाम पर, देश और प्रदेश की प्रगति के लिए मतदान करें।

—————

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top