Jammu & Kashmir

ठठर बंतलाब में बाबा कैलखनाथ जी मंदिर में 29वां ऐतिहासिक दंगल संपन्न

ठठर बंतलाब में बाबा कैलखनाथ जी मंदिर में 29वां ऐतिहासिक दंगल संपन्न

जम्मू, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । ठठर बंतलाब स्थित श्री बाबा कैलाखनाथ जी मंदिर में वार्षिक दंगल का आयोजन इस वर्ष बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। श्री बाबा कैलाखनाथ जी दंगल कमेटी द्वारा आयोजित यह 29वां ऐतिहासिक दंगल समाज में भाईचारा और पारंपरिक खेलों के प्रति सम्मान को समर्पित रहा। दंगल का शुभारंभ कमेटी के चेयरमैन देवी सिंह रकवाल, वाइस चेयरमैन असगर अली खटाना, अध्यक्ष शबील सिंह रकवाल, उपाध्यक्ष तिर्लोक सिंह, महासचिव विशाल सिंह रकवाल, कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह सोनी, सुनील सेठ, राम प्रकाश सेठ और फारूक खान सहित सभी सदस्यों ने बाबा कैलाखनाथ जी के आशीर्वाद से किया।

इस ऐतिहासिक दंगल में देश और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए 200 से अधिक नामी पहलवानों ने भाग लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीओ भलवाल सुनील शर्मा, एईई गुलाम रसूल, युवा राजपूत सभा (वाईआरएस) के अध्यक्ष संजीव सिंह रिंकू, पूर्व अध्यक्ष विक्रम सिंह विक्की और सदस्य राजन सिंह हैप्पी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथियों और स्थानीय लोगों ने दंगल प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया और कमेटी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बाबा कैलाखनाथ जी के नाम पर आयोजित यह दंगल समाज में भाईचारे को बढ़ावा देता है, युवाओं को पारंपरिक खेलों की ओर प्रेरित करता है और नशे से दूर रहने का संदेश देता है। हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों में विशेष रुचि लें और अपने पारंपरिक खेलों को जीवंत बनाए रखें। दंगल जैसे ऐतिहासिक खेल न केवल हमारी सांस्कृतिक पहचान हैं बल्कि यह युवाओं को स्वस्थ, अनुशासित और राष्ट्र गौरव का संवाहक बनने की प्रेरणा भी देते हैं।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top