
कटिहार, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र में स्थित कोसी पुल पर सोमवार को एक युवक ने मोबाइल पर बात करते हुए गंगा नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक पुल के तीसरे पाए के पास फोन पर बात कर रहा था और अचानक रेलिंग पार कर नदी में कूद गया। मछुआरों ने उसे पानी में संघर्ष करते देखा, लेकिन गंगा की तेज धारा में वह कुछ ही पलों में लापता हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने प्रशासन को खबर दी, जिसके बाद अंचल पदाधिकारी सुश्री अनुपम के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम और गोताखोरों को मौके पर भेजा गया। टीम ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया है, लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। कुछ दिन पहले भी एक बुलेट सवार युवक ने इसी पुल से छलांग लगाई थी, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से लोगों में भय और आक्रोश दोनों है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं है, न तो कोई स्थायी पुलिस चौकी है और न ही सीसीटीवी कैमरों की निगरानी।
लोगों ने प्रशासन से पुल पर चौबीसों घंटे गश्ती दल की तैनाती और कैमरे लगाने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुल पर सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने की बात कही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
