Chhattisgarh

धमतरी जिला जेल में 10 कर्मचारियों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

जिला जेल में आयोजित शिविर में रक्तदान करते हुए सहायक जेल अधीक्षक एन के डहरिया।

धमतरी , 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर छह अक्टूबर को जिला जेल परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जेल के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने रक्तदान किया। जेल मुख्यालय के निर्देश एवं कार्यालय अधीक्षक जिला जेल धमतरी के मार्गदर्शन में कार्यालय सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला अस्पताल धमतरी के सौजन्य से सोमवार छह अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस रक्तदान शिविर में जिला जेल में पदस्थ सहायक जेल अधीक्षक एनके डहरिया ने रक्तदान किया। इन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला जेल परिसर में स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें जेल के सभी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया।

रक्तदान करने वालों में मुख्य प्रहरी मदन लाल साहू, प्रहरी दिलेश्वर राजपुत, अरूण चरण राठौर, संत कुमार साहू, फार्मासिस्ट लीला राम साहू, रिपुसूदन निषाद, सत्यनारायण साहू, शिक्षक दानी लाल साहू, वाहन चालक मुकेश कुमार ध्रुव सहित कुल 10 कर्मचारियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। इस शिविर में जिला अस्पताल के पैथोलाजिस्ट डा आदित्य सिन्हा, स्टाफ नर्स करिश्मा तुरिया, उमाकांत वैद्य, गितेंद्र साहू, सोहन लाल यारदा, प्रीति साहू, पूजा गायकवाड़, अमृता पटेल उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top