WORLD

दारफुर नरसंहार : आईसीसी ने पहले मिलिशिया नेता को युद्ध अपराधों का दोषी ठहराया

अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी)

द हेग, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) ने सोमवार को सूडान के दारफुर क्षेत्र में बीस साल पहले किए गए अत्याचारों के मामले में पहली बार किसी मिलिशिया नेता को दोषी ठहराया है। अदालत ने अली मुहम्मद अली अब्द-अल-रहमान को मानवता के विरुद्ध अपराधों और युद्ध अपराधों के 27 मामलों में दोषी पाया है, जिनमें हत्या, बलात्कार और उत्पीड़न शामिल हैं।

अदालत ने कहा कि सजा की अवधि बाद में निर्धारित की जाएगी, जिसके लिए अलग से सुनवाई होगी। यह मामला 2005 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आईसीसी को सौंपा था, जो सूडान से जुड़ा यह पहला और एकमात्र मुकदमा है, जिससे यह निर्णय अंतरराष्ट्रीय न्याय के इतिहास में एक मील का पत्थर माना जा रहा है।

गौरतलब है कि अभी भी सूडान के कई वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लंबित हैं, जिनमें पूर्व राष्ट्रपति ओमर अल-बशीर भी शामिल हैं, जिन पर जनसंहार के आरोप हैं।

——————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top