RAJASTHAN

जोधपुर एवं फलोदी जिलों की दिशा समिति की केन्‍द्रीय मंत्री शेखावत ने की समीक्षा

jodhpur

जोधपुर 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जोधपुर एवं फलोदी जिलों की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की वर्ष 2024-25 की त्रैमासिक संयुक्त बैठक सोमवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, बिलाड़ा विधायक अर्जुनराम गर्ग, भोपालगढ़ विधायक गीता बरबड सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण एवं जोधपुर-फलोदी के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं, कार्यक्रमों एवं लोक कल्याणकारी अभियानों की प्रगति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जोधपुर एवं फलोदी में संचालित केंद्र सरकार की योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति पर निरंतर निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि लोक सेवाओं और नागरिक सुविधाओं का प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

शेखावत ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सडक़ निर्माण के दौरान पाइपलाइन या अन्य यूटिलिटी क्षतिग्रस्त न हों, इसके लिए विभागों के मध्य समन्वय स्थापित किया जाए तथा यूटिलिटी शिफ्टिंग की एकीकृत योजना के अनुरूप कार्य किया जाए ताकि आमजन को असुविधा न हो। उन्होंने जिलों की सडक़ों के पेचवर्क कार्य को दिवाली से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए।

केंद्रीय मंत्री ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए बंद पड़े हैंडपंपों और ट्यूबवेलों को शीघ्र क्रियाशील करने के निर्देश दिए। शेखावत ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से कहा कि पेयजल से संबंधित सभी योजनाओं की सूक्ष्म स्तर पर समीक्षा की जाए तथा इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तृतीय चरण को इसी वर्ष पूर्ण किया जाए ताकि क्षेत्र में जल प्रबंधन सुदृढ़ हो।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top